दिनांक 05 अगस्त 2020 को दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने विकास पुत्र चरण सिह वासी म0न0.230 वकील पुरा सदर बाजार करनाल के मकान पर विकास को मारने की नियत से फायर किये थे। जिस संबंध में विकास के बयान पर दिनांक 06.08.2020 को थाना शहर करनाल में धारा 307,34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले की तपतीश सीआईए-01 इंचार्ज निरिक्षक दिपेंद्र राणा को सौंपी गई। दौराने तपतीश सीआईए-01 इंचार्ज व उनकी टीम को कामयाबी मिली कि दिनांक 21.08.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी देवेंद्र उर्फ गोली पुत्र गुरचरण उर्फ चन्नी वासी म0न0.13 सुखदेव कालोनी रामनगर करनाल को गिरफतार किया गया।
आरोपी देवेंद्र को दिनांक 25.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा जा चुका है। जिसने अपने दूसरे साथी दिनेश शर्मा पुत्र रामकरण शर्मा वासी म.न0.418, दयानंद कालोनी मॉडल टाउन करनाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली थी।
सीआईए-01 करनाल की टीम के भरसक प्रयास के बावजूद दिनांक 27.08.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिनेश शर्मा पुत्र रामकरण शर्मा वासी म.न0.418, दयानंद कालोनी मॉडल टाउन करनाल को नियर पाठक हास्पिटल सेक्टर-12 करनाल से गिरफतार किया गया। आरोपी दिनेश को दिनांक 28.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर 03 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया।
दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जून 2020 में जेल से पैरोल पर आया था। लेकिन वह पैरोल खत्म करके जेल वापिस नही गया। और उसने रूपयों की तंगी के कारण जुता फैक्ट्ररी मालिक विकास से 05 लाख रूपये की फिरौती मांगी। और जुता फैक्ट्ररी मालिक द्वारा रूपये नही देने पर अपने साथी देवेंद्र के साथ मिलकर विकास के घर पर फायरिंग कर दी।
आरोपी से इस बात का खुलासा हुआ कि अगर आरोपी गिरफतार ना होता तो वह और भी कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से वारदात में फिरौती मांगने के लिये इस्तेमाल मोबाईल फोन, एक देशी पिस्तौल 32 बोर, 3 जिंदा रौंद बरामद किये गये। आरोपी को आज दिनांक 31.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा जायेगा।
पैरोल जम्प करने पर आरोपी के खिलाफ दिनांक 25.08.2020 को थाना सिविल लाईन करनाल में धारा 8,9 पैरोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के गिरफतार होने से पैरोल एक्ट में दर्ज मामले का भी निपटारा हो गया है।
बरामदगीः- फिरोती मांगने के लिये इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन, एक देशी पिस्तौल 32 बोर व 3 जिंदा रौंद।