करनाल में बढ़ते कोरोना के मामलो ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, जिले में आज 54 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, सभी 54 मामले जिले के अलग- अलग एरिया से जुड़े।
करनाल में आज आए नए 54 पॉजिटिव मामलो की बात करे तो इनमें, 4 पॉजिटिव केस मिथुन महोला, 3 पॉजिटिव केस सेक्टर 13, मेंमती, निसंग, सेक्टर 6,नगला गांव, मुखला गांव, मॉडल टाउन, चार चमन, सेक्टर 13 एक्सटेंशन, कर्ण विहार, काछवा फार्म, वजीर चंद कलोनी, सेक्टर 7, विकास कलोनी, सेक्टर 5,अशोक नगर,शेखपुरा, न्यू हाउसिंग बोर्ड, सोनकरा, गांधी नगर,सेक्टर 9, गोंदर गांव, घरौंडा हल्का, अशोका नर्सरी, मोदीनपुर,अन्य मामले भी जिले के अलग-अलग एरिया से जुड़े है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गया है।
करनाल cmo योगेश शर्मा ने बातचीत में बताया स्वास्थ्य विभाग की और से टेस्टिंग को बढ़ाया गया है।इस लिए अब पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है। फिलहाल जिले की स्थिति कंट्रोल में है। यहा का रिक्वारी रेट काफी अच्छा है। अधिकतर मरीज कम लक्षण वाले है। जिन्हें होम आईसुलेट किया गया है।
करनाल में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलो की बात करे तो, जिले 1488 केस आ चुके है। एक्टिव केसों की बात करे तो 363 एक्टिव केस है,1112 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है,13 मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है।