Live – देखें – Big News – CM सिटी में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को धरने पर बैठे हुए PTI टीचर्स अपने परिवारों के साथ देंगे सामुहिक गिरफ्तारियां ,देखें Live – Share Video
करनाल प्रदेश सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आजादी के दिवस यानि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को पीटीआई अपने परिवारों के साथ सामुहिक गिरफ्तारियां देंगे।
इस बाबत हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने सोमवार को इंद्री में विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा में विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल में मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला तथा करनाल में नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर को नोटिस सौंपे थे ।
साथ ही 23 अगस्त को ली जाने वाली लिखित परीक्षा रद्द करने की मांग की। इस मौके पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य महासचिव रविंद्र बरानी, जिला प्रधान संदीप बलड़ी व सुशील हथलाना ने कहा कि कोरोना महामारी के समय 15 हजार अभ्यार्थियों का टेस्ट लेना जोखिमपूर्ण है।
बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में आठ अप्रैल के फैसले के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दायर की है। इस पर फैसला आना बाकी है। इसलिए उक्त दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 23 अगस्त की परीक्षा को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को पीटीआई अपने परिवारों के साथ गिरफ्तारियां देंगे !