करनाल में आज 39 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए सामने , जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता , सभी 39 पॉजिटिव मामले जिले के अलग -अलग एरिया से जुड़े, जिसकी जानकारी CMO योगेश शर्मा ने दी ,
करनाल में आज आए 39 पॉजिटिव केसो की बात करे तो , इनमे 4 पॉजिटिव केस अशोक नगर , 2 पॉजिटिव केस सेक्टर 14, मधुबन पुलिस काम्प्लेक्स , मुख़ाला गांव , सेक्टर 6 , सेक्टर 8, सदर बाजार , वजीर चंद कालोनी , राइस मिल करनाल , धर्मवीर कालोनी घरौंडा , मॉडल टाउन , आजाद नगर हांसी चौक , बहादुर चंद कालोनी , बुढ़ाखेड़ा , सेक्टर 13 , रामनगर , उतम कालोनी , सेक्टर 7 , राजीव पुरम , बंसो गेट , अन्य मामले भी जिले के अलग -अलग एरिया से जुड़े है। फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जाने में जुटा हुआ है।
CMO योगेश शर्मा ने बताया आज 39 पॉजिटिव केस समाने आए है। जिले में इस समय 255 केस एक्टिव है। कुछ मरीजों को आज कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिलेगी , जिले में अब तक कोरोना के 1250 पॉजिटिव मामले समाने आ चुके है। 981 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।
13 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टटिंग प्रकिरिया को बढ़ाया गया है। अब रोजाना 400 से 500 लोगो के टेस्ट किए जा रहे है।