4 अगस्त 2020: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दिनांक 27 जुलाई से दिनांक 03 अगस्त तक कुल 387 बोतल अवैध शराब व 570 किलोग्राम लाहन किया बरामद। इस संबंध में दिनांक 03 अगस्त को जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 03 आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
आरोपियों से कुल 40 बोतल अवैध देशी शराब व 30 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। व दिनांक 02 अगस्त को कुल चार आरोपियान को गिरफतार किया गया। आरोपियान के कब्जे से कुल 15 बोतल अवैध शराब व 360 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया। और दिनांक 01 अप्रैल को 02 आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 178 बोतल अवैध शराब बरामद की।
इसी संबंध में दिनांक 31 जुलाई व 30 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफतार किया गया। आरोपियान के कब्जे से कुल 56 बोतल व 01 पव्वा अवैध शराब बरामद कि गई। आरोपियान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। दिनांक 29 जुलाई को चार आरोपियान को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 43 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। व दिनांक 27 और 28 जुलाई को कुल पांच आरोपियान को गिरफतार किया गया। आरोपियान के कब्जे से 55 बोतल अवैध शराब व 180 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया।
आरोपियान के खिलाफ अवैध शराब रखने, बेचने व बनाने के अपराध में आबकारी अधिनियम तहत जिला करनाल के अलग-2 थानों में मामले दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं।
सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।