आज जे सी आई पखवाड़े के पांचवे दिन जे सी आई एलीट द्वारा नीलोखेड़ी के तपन पुनर्वास समाज संस्थान विकलांग में बच्चो की जरुरत का सामान वितरित किया गया। जे सी आई की महिला विंग के चेयरपर्सन ऋतू बंसल ने बतया की जे सी आई वीक के अंतर्गत हम सब सदस्य मिलकर सामाजिक कार्य करते रहते है इसी के चलते आज जे सी आई एलीट द्वारा तपन संस्थान को चुना और यहाँ बच्चो की जरुरत का सामान दिया। आज के कार्यकर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिखा गुप्ता एवं रमणीक कौर रहे।
शिखा गुप्ता एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों ने आज सब बच्चो के साथ मिलकर खूब समय वयतीत किया। आज के इस सामाजिक कार्य में मुख्य अतिथि आई जी श्रीमती सुमन मंजरी जी रहे। वशिष्ठ अतिथि दीपा गुप्ता एवं पूनम गुप्ता जी रहे। आज के इस नेक कार्य के लिए डॉ सुजाता ने आये हुए सभी अथित्यो का स्वागत किया। डॉ सुमन मंजरी ने कहा हम सब लोगों को ऐसे संस्थाओ में आकर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहना चाहिये जिससे ऐसे बच्चो का मानसिक विकास होगा और वो अपने आप को समाज का ही हिस्सा समझे। तपन संस्था की देखरेख करने वाली डॉ सुजाता की बहुत प्रशंसा करि की वो ऐसा समाज सेवा कर रहे है।
बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसे देख जे सी आई के सभी सदस्यो एवं डॉ सुमन मंजरी ने तालियों के साथ सब बच्चो का अभिवादन किया। कार्यक्रम के अंत में जे सी आई के सभी सदस्यो ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से जे सी आई एलीट के प्रधान अंशुल गुप्ता ,अजय गुप्ता , विशाल बत्रा ,नितिन गोयल , डॉ विभूति गुप्ता ,मनीषा ,ममता गुप्ता , उर्वर्शी गुप्ता ,कविता गुप्ता , दीपिति गोयल ,डॉ प्रियंका मिमानी , प्रियांशी बत्रा, हिमानी गुप्ता आदि मौजूद रहे।