करनाल में जिस तरह कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं उसी कड़ी में पंकज गाबा,लग्जरी राइड के एमडी सुमित गर्ग व डॉ अश्विनी कुमार न्यूरो सर्जन विर्क हॉस्पिटल करनाल के सहयोग से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पताल मैं ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को N95 मास्क वितरित किए जा रहे हैं इसी के तहत आज अभियान के तीसरे दिन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज मैं सभी एंबुलेंस ड्राइवरों को को तीन तीन N95 मास्क,तुलसी ड्रॉप्स,हैंड सेनीटाइजर और बिकासुल कैप्सूल वितरित किए गए पंकज गाबा ने बताया यह अभियान 10 दिन तक चलेगा जिसमें सभी सिक्योरिटी गार्ड,एंबुलेंस ड्राइवर, वार्ड बॉय,चपरासी आदि स्टाफ को मास्क दिए जाएंगे उन्होंने बताया की
कोरोना होने का सबसे अधिक ख़तरा इन कर्मचारियों को होता है इसलिए हर कर्मचारी को 3 N95 मास्क दिए जाएंगे गाबा ने कहा हॉस्पिटल में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं इस मौके पर डॉ अश्विनी कुमार न्यूरो सर्जन विर्क हॉस्पिटल ने एंबुलेंस ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा सबसे ज्यादा रिस्क कोरोना होने का खतरा आपको होता है कोरोना महामारी फिर लड़ने की जंग में आपका सबसे अहम रोल है डॉ अश्विनी ने कोरोना से बचाव करने के बारे में आवश्यक जानकारी दी और N95 मास्क के लाभ बताए लग्जरी राइड के एमडी सुमित गर्ग ने सभी एंबुलेंस ड्राइवरों का का धन्यवाद किया और कहा असली कोरोना योद्धा आप लोग है जो कोरोना जैसी महामारी में दिन रात अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं इस मौके पर एंबुलेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित ठाकुर,सोनू शर्मा,सुरेंद्र सैनी,अकाश सिरस्वाल, संदीप सिंह,पीयूष शर्मा, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे