करनाल। जेसीआई सिटी ने जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत आज सेक्टर-13 में नि:शुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जनक पोपली ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में जेसीआई सिटि अग्रणीय कार्य कर रही है। दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में निश्चित रूप से यह एक ऐसी सराहनीय उपलब्धि है जिससे बाकि लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जेसीआई सिटि के प्रधान सुनील गुप्ता व कोर्डिनेटर वेद भुषण गोयल ने बताया कि उनकी संस्था ने जेसीआई सप्ताह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अलावा मैडिकल कैम्प लगाने के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें उन्हें सभी का सहयोग मिला जिसके लिए व सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
प्रौजेक्ट डायरेक्टर नीरज गुप्ता व सुशील बिंदल ने बताया कि मैडिकल शिविर में कुल 305 लोगों ने अपना चैकअप करवाया और स्थास्थ्य लाभ प्राप्त किया। जन सम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र आहुजा व विकास कथूरिया ने बताया कि मैडिकल शिविर में चिकित्सकों ने बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाई व शिविर में आने वाले सभी लोगों की भलि-भांति रूप से स्वास्थ्य जाँच की, इसके लिए वह विशेष रूप से सभी चिकित्सकों व स्टाफ का अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेसीआई सिटी के पैटर्न मैम्बर्स ए.पी.एस. चोपड़ा, रवनीत चावला, मुकेश बंसल, नरेश गुप्ता, विकास कथूरिया, राजेश गर्ग, अभिषेक गुप्ता, चंदन गर्ग, नीरज गुप्ता, मुनीष गुप्ता, वरूण गुप्ता, नरेश गुप्ता, तरुण कपूर, अनिल गुप्ता, जतिन सिंगला, पुनीत जैन, वेद भूषण गोयल, मनोज गोयल, अशोक सिंगला, धर्मेन्द्र आहुजा, अशीष बंसल, नवीन बत्तरा, सुशील बिंदल, अमित सिंगला, गणेश गर्ग, हरीश गोयल, नरेश कुमार, विनय गोयल, श्याम सुन्दर, प्रियंका गर्ग, भावना कपूर, आरती गर्ग, निशु सिंगला, पूजा बंसल, प्रीति गुप्ता, गीतिका सिंगला, रीचा सिंगला, शिल्पी गुप्ता, चंदा चावला, किरण गुप्ता, मिनाक्षी गुप्ता, सुजाता गुप्ता, किरण, आदि उपस्थित रहे।