जेसीआई करनाल एजाइल ने युवाओं को स्वरोजगार और मल्टीनेशनल कंपनियों में अच्छी नौकरियों के प्रति जागरूक करने के लिए आरपीआईआईटी में सेमिनार लगाया। साथ ही व्यकित्व विकास के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख अनिल बत्तरा रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संरक्षक शैले चौधरी ने कहा कि हर एक व्यक्ति के अंदर एक उद्यमी छिपा होता है, इसे केवल उभारने की आवश्यकता होती हे। उन्होंने कहा कि जेसीआई एक ऐसी संस्था है जो युवाओं को ऐसी सुविधाएं और अवसर प्रदान करती है कि वह अपने करियर और व्यक्तित्व का विकास कर सकें। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ इस सेमिनार में भाग लिया। युवाओं ने कई प्रश्न भी पूछे, जिनका शैली चौधरी ने विस्तार से जवाब दिया। इस अवसर पर अनिल, संजय छाबड़ा, जितेंद्र आर्य, मोहित चावला, प्रधान गौरव आहूजा, विपुल भाटिया, अमित सिंगला, नरेश सलूजा,
अमित कांबोज, मुनीश जैन व राजेश ढींगड़ा मौजूद रहे।