- मार्किट एसोसिएशन की मांग पर अब करनाल में दुकानें खुलेगी प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक,
- ढाबे और रेस्टोरैंट को करनी होगी पहले की तरह होम डिलीवरी,
- पहले की तरह जारी रहेगा ओड-ईवन नम्बर : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन 4 में शहर के लोगों को और सुविधा देते हुए मार्किट एसोसिएशन की मांग पर अब दुकानों के समय को सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खोलने की रिहायत दी है,पहले दुकानें प्रात: 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक खुलती थी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ढाबे और रेस्टोरेंट पहले की तरह सिर्फ होम डिलीवरी ही कर सकते हैं। जिस भी क्षेत्र में ओड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुल रही हैं, वह दुकानें अब भी ओड-ईवन के हिसाब से ही खुलेंगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होता तथा मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है, इसे जरूर लगाएं।
उन्होंने बताया कि करनाल वासियों ने जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक भरपूर सहयोग दिया है और आगे भी भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दुकानें ठीक शाम 6 बजे बंद हो जानी चाहिएं, जो भी दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।