उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि लॉकडाउन के चलते रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी व फल बेचने वाले अब लाईसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए वे एम.डी. शुगरमिल करनाल के कार्यालय में प्रात: 10 बजे अपना आवेदन जमा करवाएं और इसी दिन सांय 6 बजे लाईसेंस प्राप्त करें, ताकि इन लोगों की भी आजीविका शुरू हो सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सरकार द्वारा आगामी 31 मई लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इसी के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले लोगों की आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से सब्जी व फल की ब्रिकी के लिए लाईसेंस जारी करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति लाईसेंस बनवाना चाहता है, वह एक आई.डी. प्रमाण पत्र व मोबाईल नम्बर सहित एम.डी. शुगरमिल करनाल के कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा करवाएं, इसी दिन उन्हेंं लाईसेंस प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों को आह्वान किया कि वे लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। अगर कहीं पर भी नियमों की उल्लंघना पाई जाती है, तो उनका लाईसेंस रद्द कर दिया जाएगा।