करनाल एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना नहीं करने पर जीटी रोड स्थित नीलकंठ स्टार ढ़ाबा और गोल्ड पंजाबी ढ़ाबे को सील किया। वे सोमवार को ढ़ाबों का औचक निरीक्षण कर रहे थे।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जीटी रोड पर स्थित ढ़ाबों को सशर्त खोलने के निर्देश दिए गए है लेकिन कुछ लोग थोडे से लालच के लिए ना केवल अपने लिए खतरा पैदा कर है बल्कि दुसरों के लिए भी मुसिबत खडी कर रहे है।
उन्होंने बताया कि जीटी रोड पर स्थित नीलकंठ स्टार ढ़ाबा और गोल्ड पंजाबी ढ़ाबे पर लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने बारे सूचना मिली थी, जिसको लेकर तुरन्त वहां का दौरा किया गया और मौके पर उक्त दोनों ढ़ाबों के अन्दर बैठकर लोग खाना खाते पाए गए, कानूनी कार्रवाई करते हुए इन ढ़ाबों को सील किया गया है।
उन्होंने कहा कि ढ़ाबों का निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा और जो लॉकडाउन के नियमों की पालना नही करेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।