कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान जो व्यक्ति अथवा संस्था आवश्यक कार्य के लिए जिला या राज्य से बाहर जाना चाहता है, इसके लिए वह पोर्टल के माध्यम से edisha.gov.in (ईदिशा.जीओवी.इन) साईट पर स्वयं ऑनलाईन अप्लाई करके यात्रा पास बनवा सकते हैं, इसकी मंजूरी हरियाणा सरकार द्वारा दी जाएगी।
उपायुक्त करनाल निशंात कुमार यादव ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर ई-पास का आवेदन करने से पहले आवेदक को पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करना होगा।
आवेदन के समय व्यक्ति को अपना नाम, पता, आवश्यक सेवा की डिटेल, सम्पर्क नम्बर भरने के साथ-साथ आवश्यक संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, ताकि संबंधित व्यक्ति का पास जल्द से जल्द अनुमोदित हो सके।
ऐसे ई-पास को व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर प्राप्त करने के बाद उसे डाउनलोड कर सकता है, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।