जैसा कि आप सभी को विदित है कि कोरोना से बचाव के लिये सरकार व जिला प्रषासन द्वारा तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके चलते पूरे षहर को प्रषासन द्वारा सैनेटाइज भी किया जा रहा है। ताकि सक्रंमर्ण का खतरा ना हो। इसी केेे मध्यनजर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषानुसार कोरोना के खतरे को जड़ से खत्म करने केे प्रयास किये जा रहे हैं।
जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिलती दिखाई दे रही है। आज दिनांक 02 मई 2020 को करनाल पुलिस के पुलिस कर्मचारियों द्वारा जिला पुलिस लाईन करनाल को पूर्ण रूप से सैनेटाइज किया गया। जिसमें पुलिस लाईन के अंदर करीब 372 क्वार्टरों,बैरकों,स्कूल की बिल्डिंग व प्रषासनिक कार्यालय को सैनेटाइज किया गया।
इस दौरान करीब 1000 लीटर सैनेटाइज युक्त पानी का छिडकाव किया गया। जिनको आगे भी समय-2 पर सेनेटाइज किया जाता रहेगा।