लॉक डाउन के कारण नागरिकों को जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर ना निकलना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने जोमैटो ,स्वीगी और नीडस ऑन व्हीलस ऐप के माध्यम ऑनलाईन सेवा शुरू की है। इस सेवा से शहर के हजारों लोगों ने लाभ भी उठाया है, परन्तु गत दिनों दिल्ली में पीजा ब्वाय को कोरोना संक्रमण के पोजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिले के सभी जोमैटो, स्वीगी और नीडस ऑन व्हीलस ऐप के डिलीवरी ब्वायज का चिकित्सा जांच करवाई गई।
इस विषय में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा में 78 डिलिवरी ब्वायज का मैडिकल चैकअप किया गया तथा उन्हें मास्क, ग्लव्ज, सेनेटाईजर के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया गया और यह भी कहा गया कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा हैंड टू हैंड सम्पर्क किसी के साथ ना करें और हर तरह की सावधानी बरतें। यदि किसी प्रकार की दिक्कत है तो तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाए।