करनाल के ओ पी एस विद्या मंदिर में श्री रामकथा अमृत वर्षा 29 फ़रवरी से 8 मार्च तक ,देखें Video
प्रतिदिन सायं 4:00 से 7:00 बजे तक
स्थान : ओ.पी.एस. विद्या मंदिर, सेक्टर 13, करनाल
भाव भरा निमंत्रण
श्री राम कथा अमृत वर्षा
श्री हरि कथा प्रचार समिति करनाल की तरफ से आज ओ पी एस विद्या मंदिर सेक्टर 13 में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का आयोजन श्री राम कथा अमृत वर्षा के मुख्य संयोजक अविनाश बंसल के द्वारा किया गया। हरि कथा प्रचार समिति के प्रधान शशि भूषण गुप्ता, महासचिव सुनील गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख घनश्याम गोयल, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग एवं परवीन गोयल ( पिंकू ), संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आज की प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया।
अविनाश बंसल ने बताया करनाल वासियों के लिए बड़ा हर्ष की बात है कि इस बार रामकथा का आयोजन ओ पी एस विद्या मंदिर सेक्टर 13 में 29 फरवरी से 8 मार्च 2020, तक हो रही है जिसका समय शाम को 4:00 से 7:00 बजे तक रहेगा। इस कथा को करने के लिए विश्व विख्यात संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज आ रहे है , जो अपनी मुख वाणी से कथा का प्रचार करेंगे। महासचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि कथा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी शहर वासियों की सुविधा के लिए करनाल शहर के सभी प्रमुख मंदिरों एवं सेक्टरों में बसों की व्यवस्था की जाएगी, उन सबके लिए आने और जाने की वयवस्था फ्री रहेगी।
प्रकल्प प्रमुख घनश्याम गोयल ने सभी करनाल वासियों से अपील की है कि इस कथा में जरूर आएं खासतौर पर बच्चों को श्री राम कथा के अमृत वाणी का जरूर लाभ लेना चाहिए। इससे हम सबके जीवन का उद्धार होगा।