महिलाओं मेें जागृति लाने के लिए जेसीरिट और विर्क अस्पताल ने की अभियान की शुुरूआत विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जेसीआई करनाल एजाइल की महिला विंग जेसीरिट व विर्क अस्पताल की ओर से कैंसर अवेयर कैंपेन की शुरूआत की गई। विर्क अस्पताल में महिलाओं को ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों व इलाज से अवगत करवाया गया।
जेसीरिट चेयरपर्सन रीतू सुर ने बताया कि वर्ष 2020 में स्कूलों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। कैंसर से बड़ी संख्या में महिलाओं की मौत हो रही है। इन पर अंकुश लगाने के लिए जागृत होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर डा. हरप्रीत कौर ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर यानि बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, जिससे कि 30 प्रतिशत महिलाएं मौत का शिकार हो रही हैं।
यह कैंसर हयूमन पेपीलोमा वायरस के कारण होता है। यौन संपर्क से यह वायरस संक्रमण पैदा कर देता है। शारीरिक संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना, दो महावारी के बीच ब्लीडिंग होना, पेट के नीचे के हिस्से में दर्द होना तथा गुलाबी रंग का पानी चलना इस कैैंसर के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सर्वाइकल कैंसर का पता विकसित होने से पहले ही चल सकता है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि कैैंसर से बचाव के लिए संबंधित इंजेक्शन समय पर लगवाएं।
उक्त लक्षणों में कुछ भी महसूस हो रहा हो तो तुरंत डाक्टर से परामर्श लें। आज जिस अभियान की शुरूआत की गई है उसकी सफलता के लिए मिलजुल कर जागरूकता फैलानी होगी। इस अवसर पर चेयरपर्सन रीतू सुर, गरिमा तनेजा, भावना सिंगला, तनु सिंगला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मधु कटारिया, सलोनी बत्तरा, सुमन चौधरी, लीना अरोड़ा, सुमन तनेजा व प्रवेश गाबा आदि मौजूद रहे।