करनाल पुलिस की थाना निसिंग टीम उप-निरीक्षक सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी। उसी समय उन्हें गुप्त सुत्रों के हवाले से एक नषा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही उप-निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने अपनी टीम के साथ सांभली मोड़ निसिंग पर नाकाबंदी करके शाम 04ः00 बजे के करीब आरोपी….. जितेन्द्र यादव पुत्र दूरबाली वासी बाब बिषनपूर जिला गोपाल गंज बिहार को 04.100 किलोग्राम गांजा पती के साथ गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में मुकदमा नं0- 25/03.02.2020 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि नषे की यह खेप वह बिहार से लेकर आया था और उसका मकस्द इसकी छोटी-छोटी पूड़ीया बनाकर ज्यादा किमत पर बेचकर रूपये कमाने का था। पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी को अदालत पेषकर अदालत के आदेष पर जिला जेल भेज दिया गया।
इसके साथ ही करनाल पुलिस की एंटी नारकोटीक सेल की टीम की अध्यक्षता कर रहे ए.एस.आई. रोहताष कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके बुढ़ा खेड़ा करनाल से आरोपी….. राजु पुत्र प्रेम सिंह वासी नेवल हाल बुढ़ा खेड़ा करनाल को 04.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया। उनकी टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना सै-32/33 में मुकदमा नं0- 62/03.02.2020 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.02.2020 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेष पर उसे जिला जेल करनाल भेज दिया गया।