December 28, 2024
B_2

श्रेयांश क्लब की ओर से एक दिवसीय शीतकालीन बेडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। क्लब में रोजाना अभ्यास करने वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने। विजेता प्रतिभागियों को हरियाणा शुगर फैडरेशन के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। जसकरण सिंह, मधुर लूथरा, सुमित जैन, भूपेंद्र सिंह व केशव ने ट्राफी जीती। उपविजेताओं में कंवलदीप सिंह, गुरजीत सिंह, गौरव कुमार, परवीन व कमल संदूजा शामिल रहे।

इस मौके पर चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से व्यक्ति अनुशासन में रहना सीखता है। खेलों से मनोबल बढ़ता है। वर्तमान समय में खेलों मेें करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि मेहनत और लगन के साथ राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तैयारी करें। खिलाडिय़ों को सरकार भी प्रोत्साहन दे रही है।

इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन अमित जैन, प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेजा, सुमित जैन, अमित सचदेवा भूषण दुरेजा, शिवकुमार, मास्टर राजेश, हेमंत घई, अशीष अग्रवाल, अनूप सिंह, रोहित सुखीजा, राजकुमार चनेजा, निशांत वर्मा। अमन गुलाटी, गौरव दुआ, राजन, अंकुश व राकेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.