सात हरियाणा बटालियन एन.सी.सी करनाल के दिशा निर्देशों पर विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के एन.सी.सी आर्मी विंग के कैडेट्स के द्वारा करनाल शहर के सेक्टर सात के पार्क में पलॉगिंग (जोगिंग) करते हुए सफाई कार्यक्रम किया गया । इसमें कैडेट्स द्वारा जोगिंग करते हुए पार्क की सफाई की गई ।
पलॉगिंग में जोगिंग करते हुए कैडेट्स ने बताया कि हम किस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं । उन्होंने रास्ते में कूड़ा उठाते हुए सफाई और स्वच्छता रखने का संदेश समाज को दिया । पलॉगिंग कार्यक्रम का आयोजन ए.एन.ओ रविंदर यादव के नेतृत्व मे किया गया ।
इस कार्यक्रम के साथ ही सेक्टर वासियों को जोगिंग के साथ-साथ सफाई करने का संदेश देने का प्रयास किया कि हम सब मिलकर जोगिंग के साथ-साथ सफाई को भी कर सकते हैं।
कैडेट्स द्वारा इस प्रकार के कार्य को करने पर सेक्टर निवासियों ने खूब सराहा। उन्होंने कहा कि कैडेट्स द्वारा किया गया यह कार्य समाज के लोगों के लिए उदाहरण है ।
विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने एन.सी.सी आर्मी विंग के कैडेट्स और उनके ए.एन.ओ द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार सामाजिक और जनचेतना से जुड़े कार्यों में जुड़े रहने की बात कहते हुए कैडेट्स को आशीर्वाद दिया ।