इन्द्री-हजरत इलाही बू अली शाह कलन्दर साहिब की इन्द्री दरगाह पर सालाना उर्स मुबारक व भण्डारे का अगाज दरगाह शरीफ पर दरगाह कमेटी की ओर से चादर पेश करने के बाद हो गया। यह उर्स मुबारक दो दिन तक जारी रहेगा। इन्द्री दरगाह पर होने वाले सभी कार्यक्रम दरगाह कमेटी प्रधान एवं गद्दीनशीन राजेश कुमार जी की देखरेख में किये जाते है । इन्द्री दरगाह पर सालाना उर्स मुबारक व भण्डारे का आयोजन आज से 44 साल पूर्व उस समय शुरू हुआ था जब हजरत इलाही बू अली शाह कलन्दर साहिब ने स्व. गुरु महाराज राजकुमार जी को ख्वाब में दर्शन देकर यह आदेश दिए थे कि तुम मेरे अजीज सेवक हो मेरी इन्द्री में दरगाह हैं , वही पर जाकर उर्स मुबारक व भण्डारें का आयोजन कर समाज कल्याण के काये करों।
उसी दिन से उर्स मुबारक व भण्डारे का आयोजन होता आ रहा है। आज इस उर्स मुबारक ने विशाल रूप धारण कर लिया हैं । बाबा जी के उर्स पर देश के कई जाने माने कव्वाल बाबा जी की खिदमत मे कलाम पेश करते हैं। इस अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमे बाबा जी पालकी ,ऊंट पर पंखें, रथ बग्गी, बैंड व मनमोहक झांकियों को शामिल किया जायेगा। शोभा यात्रा वार्ड नं0 1 दरबार कलंदर साहिब से शुरू होकर शहर के विभिन्न रास्तो से होते हुए शाम को दरगाह शरीफ पर पहुंचेगी।
इस उर्स में हरियाणा ,पंजाब ,राजस्थान ,हिमाचल प्रदेश ,मध्य प्रदेश व छतीसगढ़ सहित अनेक प्रदेशों से श्रद्धालुगण आकर बाबा जी की दरगाह पर मत्था टेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगते है। इस अवसर पर शिव कुमार, सुभाष जिन्दल, पवन गोयल, राजीव गोयल, जय सिंह, रामेश्वर, मान सिंह, सुरजीत सिंह, राम प्रकाश, सचिन गोयल,अनुज गोयल, विपिन गोयल, प्रंाजल काम्बोज, योगेंद्र काम्बोज, लाल चन्द, रक्षित काम्बोज, पवन काम्बोज, कर्म सिंह, सतीश कुमार, नमन गोयल, नफे सिंह, कुलदीप काम्बोज, लाल चन्द, सुलतान सिंह, उमेश गोयल, केशव, संदीप कुमार,नवल व श्रवण गुप्ता सहित काफी संख्या में मौजूद थे।