December 23, 2024
20191114_165624

एसोसिएशन ऑफ रूरल गेम्स जूडो कराटे की तरफ से बाल दिवस पर पुणे में हुई जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जूडो कराटे प्रतियोगिता में हरगुण सिंह चीमा रांवर, मनप्रीत कौर चीमा, माफी, कोमल, ज्वैलस, अमरजीत सिंह वडैच ने गोल्ड मैडल, वंशिका, अमनदीप ने सिल्वर मैडल तथा गर्व एवं निपूण भारद्वाज ने ब्रांज मैडल हासिल किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि स. अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा, प्रधान एच.एस.जी.एम.जी. ने शिरकत की। उन्होंने मैडल लाने वाले बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और कहा कि बच्चे आगे भी इस प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने माता-पिता, देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर सुरजीत सिंह (रिन्कू चीमा रांवर) प्रधान रूरल गेम्स ऑफ हरियाणा ने जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल लाने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि भविष्य में भी यह खेलों में बढ़ चढक़र भाग लें तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

भीम कुमार प्रधान मेरठ रोड़ एसोसिएशन, नरेन्द्र अरोड़ा प्रधान एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, राजेश कुमार कोच, कोमल कोच, मुख्तार सिंह बल्ली सग्गु, सन्नी परीन्जा, डॉ. विजय बत्तरा, सोनू कालड़ा, विक्रमजीत रांवर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.