गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल सैक्टर-13 एक्सटेंशन करनाल के साहिबजादा अजीत सिंह हाल में बच्चों द्वारा बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन को इस वर्ष अलग प्रकार से मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की स्मृति में मोमबत्तियां प्रज्वलित की गई। ज्ञातव्य है कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों साहिबजादा अजीत सिंह जी, साहिबजादा जोरावर सिंह जी, साहिबजादा जुझार सिंह व साहिबजादा फतह सिंह ने धर्म रक्षा हेतू हसंते-हंसते कुर्बानियां दी। विद्यालय की मैनेजमेंट इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर राजिंद्र सिंह, स. गुरबक्श सिंह ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक स. जसबीर सिंह गुलाटी ने चार साहिबजादों की देश व धर्म के लिए दी कुर्बानियों को याद करते हुए बच्चों को अपने देश व धर्म के प्रति अपने प्रेम, कर्तव्य व जिम्मेदारियों को निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शब्दगायन द्वारा सुरो की लय बिखेरते हुए कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाया। इस मौके पर वाहेगुरु के चरणों में बच्चों के उज्जवल भविष्य, भाईचारे, प्रेम व एकता के लिए अरदास की गई। बच्चों को इस दौरान मिठाईयां बांट कर बाल दिवस की बधाई दी गई।