आज मोम्स लैप स्कूल में बाल दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में वार्ड-8 से पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए निरन्तर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए यह जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी अच्छी देखभाल की जाए, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
इस मौके पर बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दे सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य व शिक्षकों सहित बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि मेघा भंडारी ने बच्चों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि भारत में हर साल 14 नवंबर को धूमधाम से बाल दिवस मनाया जाता है। बच्चों के प्रति जवाहर लाल नेहरू के लगाव और विशेष प्रेम को देखते हुए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था।