रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन की ओर से श्री गुरुनानक देव जी के 550वेें प्रकाश पर्व व बाल दिवस के उपलक्ष्य में नीलोखेड़ी के विकलांग शिशु प्रशिक्षण केंद्र में सेवा कार्य किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। क्लब की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष नारंग ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना ही ईश्चर की सच्ची सेवा है। हमें उन्हें किसी की उपेक्षा का शिकार नहीं होना देना चाहिए। रोटरी का मुख्य ध्येय समाज में दिव्यांगों को सम्मान दिलाना है।
आज ये अशक्त भी खेलकूद, पढ़ाई तथा अन्य सभी क्षेत्रों में सकुशल भाग लेने योग्य हो रहे हैं, लेकिन अभी इन दिव्यांग बच्चों को निराशा से बाहर आने के लिए अभी काफी कुछ करना है। रोटरी छोटी या बड़ी अक्षमताओं की वजह से खिन्न रहने वालों की जिंदगियां बदलने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन द्वारा संस्था को 10 रजाइयां व राशन सामग्री भेंट की गई।
केंद्र की संचालिका डा. सुजाता ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष नारंग, बीआर सेठ, अवतार सिंह, नूतन नारंग, केके गंभीर, उमा गंभीर, उर्मिल सचदेवा, कल्याणी दत्ता, परूण, डा. एमएल मदन व सरला मदन सहित केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।