श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में पंथ सेवक बाबा सुक्खा जी डेरा कार सेवा वालों की सरप्रस्ती में गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलंदरी गेट करनाल एवं गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही पहली से आज शनिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। पंज प्यारों के आगे-आगे महिला श्रद्धालु सफाई कर रही थी। जहां-जहां से नगर कीर्तन निकल रहा था वहां वहां पुष्प वर्षा हो रही थी। यह दृश्य देखते ही बनता था। नगर कीर्तन में महाराज जी की सुंदर पालकी को बहुत ही सुंदर ढंग से फूलों से सुशोभित किया गया, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान रहे और हजारों श्रद्धालु गुुरु के समक्ष शीश नवाने उमड़े।
यह नगर कीर्तन प्रात: नौ बजे प्रारम्भ होकर कर्ण गेट, कमेटी चौंक, रेलवे रोड, खम्भा चौंक, हांसी चौंक, कैथल रोड रेलवे पुल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रेमनगर, न्यू रामनगर, कच्चा कैंप गुरुद्वारा साहिब, काछवा पुल, माल रोड, अस्पताल चौंक, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाऊन, नई कचैहरी, निर्मल कुटिया, गुरुद्वारा श्री सुखमनी साहिब सैक्टर-7, सैक्टर-6 मेन मार्किट, मेरठ रोड से होकर गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलंदरी गेट में संपन्न हुआ।
जहां-जहां से नगर कीर्तन निकाला गया वहां-वहां श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद के स्टाल लगाए गए। सब्जी मंडी की तरफ से प्रधान अवतार सिंह तारी फलों का प्रसाद वितरण हुआ। रामगढिय़ा सभा द्वारा खंडा चौक पर सभा प्रधान इंद्रजीत सिंह ठेकेदार, हरपाल सिंह, कुलवंत कलेर की ओर से प्रसाद बांटा गया। राम नगर में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। गुरू द्वारा सिंह सभा प्रेम नगर में गुरूद्वारा समक्ष प्रधान बलविंद्र सिंह ने प्रसाद वितरण किया और गुरू समक्ष शीश नवाया। गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब से प्रधान गुरनाम सिंह, जत्थेदार दविंद्र सिंह, सरदार करनैल सिंह भिंडर और संगत द्वारा प्रसाद की स्टाल लगाई गई। गुरूद्वारा सिंह सभा द्वारा भी प्रसाद वितरित किया गया।
उसके उपरांत यह नगर कीर्तन काछवा पुल से होते हुए मॉल रोड से गुजरा यहां पर भी प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे। दोपहर का गुरू का लंगर गुरूद्वारा मॉडल टाउन में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। निर्मल कुटिया में सरपंच जी महाराज द्वारा गुरू महाराज की पालकी का स्वागत किया गया और रूमाला साहिब गुरू समक्ष भेंट किया। सेक्टर-6/7 में गुरूद्वारा सुखमनी सेवा सोसाइटी के प्रधान स. इंद्रजीत सिंह व संगतों द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
इसके बाद मेरठ रोड से होते हुए डीसी कालोनी में जैसे ही पहुंचा वहां सरदार रतन सिंह सगगू, सरदार कश्मीर सिंह, सरदार हरदीप सिंह, एएस चोपड़ा सहित संगतों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक व मेरठ रोड पर मार्किट द्वारा प्रसाद का स्टाल लगाया। देर रात नगरकीर्तन डेरा कार सेवा में पहुंचा जहां पालकी साहिब का हजारों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक हुए और गुरू के आगे शीश नवाया। सिख युवकों सुरेंद्र पाल, सोनू भिंडर, जगजीत सिंह, लवप्रीत सिंह आदि युवाओं द्वारा ट्रेफिक सेवा की गई।
इस अवसर पर गुरपूर्व प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सरदार वरिंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह जनरल सेकेंट्री, सीनियर मीत प्रधान रतन सिंह, पूर्व पार्षद जसबीर सिंह, एसबीएस के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह चीमा, हरप्रीत नरूला, कैशियर जनरैल सिंह, जसविंद्र सिंह बिल्ला, गुलशन मक्कड, गुरमीत अखाड़ा के प्रधान स. गुरमीत सिंह, बीर खालसा दल के प्रधान हरजिंद्र सिंह मौजूद रहे।