आदि गुरु, जगत गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश उत्सव पंथ सेवक बाबा सुक्खा जी कार सेवा वालों की सरप्रस्ती में गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलंदरी गेट करनाल एवं गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही पहली से 10 नवम्बर को शहर में एक महान ऐतिहासिक नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
यह नगर कीर्तन प्रात: नौ बजे प्रारम्भ होकर कर्ण गेट, कमेटी चौंक, रेलवे रोड, खम्भा चौंक, हांसी चौंक, कैथल रोड रेलवे पुल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रेमनगर, न्यू रामनगर, कच्चा कैंप गुरुद्वारा साहिब, काछवा पुल, माल रोड, अस्पताल चौंक, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाऊन, नई कचैहरी, निमल कुटिया, गुरुद्वारा श्री सुखमनी साहिब सैक्टर-7, सैक्टर-6 मेन मार्किट, मेरठ रोड से होकर गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलंदरी गेट में सम्पन्न होगा।
इस नगर कीर्तन में महाराज जी की सुंदर पालकी को बहुत ही सुंदर ढंग से फूलों से सुशोभित किया जाएगा, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान होंगे और हजारों श्रद्धालु गुुरु के समक्ष शीश नवाएंगे। इस नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारे करेंगे।
यह जानकारी देते हुए गुरुपूर्व प्रबन्धक कमेटी करनाल के जनरल सैक्रेटरी स. इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे, पंजाबी बैंड, गतका पार्टी भी शामिल होंगे। जहां-जहां से नगर कीर्तन निकलेगा वहां वहां पर प्रसाद के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस नगर कीर्तन में गुरमीत अखाड़ा, वीर खालसा दल, दशमेश अखाड़ा के युवा गतका द्वारा अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे, जिसमें ढाल, कृपाण, खंजर चलाना, तलवार चलाना, लाठी चलाना, भाला चलाना आदि शामिल होंगे।
इस मौके पर गुरपूर्व प्रबन्धक कमेटी के प्रधान बरिन्द्र सिंह ने आह्वान किया कि कोई भी पटाखें आदि न चलाकर वायु प्रदूषण न फैलाएं। इस अवसर पर गुरपूर्व प्रबन्धक कमेटी के मीत प्रधान सरदार रतन सिंह सग्गु, एएस चोपड़ा, गुरसेवक सिंह, बलिहार सिंह जलमाना, जनरैल सिंह कैशियर, गुलशन मक्कड़, जसविंद्र सिंह बिल्ला मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे।