December 23, 2024
6325

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत् बाबा भू अली शाह कलंदर साहिब जी का सालाना उर्स मुबारक 7 नवम्बर 2019 को दरगाह शरीफ, कलंदरी गेट, उर्स मुबारक एवं भंडारा 07 नवम्बर, दरगाह शरीफ, कलंदरी गेट, करनाल में धमधाम से मनाया जायगा।

इस अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो सुबह 9:00 बजे दरबार श्री कलन्दर साहब चांद सराय जुण्डला गेट से आरम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो बांसो गेट, चौडा बाजार, कर्ण गेट , कमेटी चौक, पुरानी सब्जी मंडी, कलन्दरी गेट से होती हुई दोपहर 12. बजे दरगाह शरीफ कलन्दरी गेट पर पहुंचेगी।

इस शोभायात्रा म गुरू महाराज श्री रामकरण जी व गददी नशीन श्री रवि साई जी अपने हजारा सेवक व सेविकाओं के साथ चादर मबारक लेकर चलेंगे। शोभायात्रा म घोड़ों पर सवार सेवक भी बाबा जी की शान में चढ़ाए जाने वाल पख लेकर चलेंगे। इस शोभायात्रा की शान में एक रथ-वन्धी पर बाबा जा का स्वरूप भी होगा जिसके ठीक आगे करनाल शहर का मशहर बड होगा। उसके बाद ढोल-तासा पार्टी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए साथ चलेंगे।

बाबा बू अली शाह कलन्दर साहब की दरगाह का इतिहास लगभग 800 साल पुराना है। यह संस्था हमारे समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी प्रयासरत है। इसी प्रयास के अंतर्गत शोभायात्रा में सर्वधर्म एकता के प्रति “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की निकाली जाने वाली झांकी भी जनसाधारण को आकर्षित करेगी।

ठीक 12 बजे हर्षोल्लास के साथ बाबा जी की शान में दरगाह पर चादर मुबारक पेश की जाएगी। तत्पश्चात् दरगाह के बाहर मुगल कनाल के निश्चित स्थान रणबीर सिंह हुड्डा पार्क भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

सायं 6:00 बजे दरगाह शरीफ पर कव्वालियों आदि का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंजाब की सुप्रसिद्ध सूफी गायिका शाह सिस्टर एण्ड पार्टी, यूपी के सुप्रसिद्ध कव्वाल वारीस साबरी कव्वाल धुंघरू वाले एण्ड पार्टी एवं हरियाणा के सूफी कव्वाल इनाम साबरी बाबा जी महिमा का गुणगान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.