December 23, 2024
bjp-big-leaders-defeat-1

हरियाणा में आज सामने आये विधानसभा चुनावों के नतीजों में तकरीबन सभी बीजेपी मंत्रियो को धो डाला जी हां चुनाव के नतीजे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है ! क्या जनता इतनी नाराज़ थी कि बड़े से बड़े मंत्री को धूल चटा दी ! टोहाना से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हार का सामना करना पड़ा है !

वहीं बादली से ओम प्रकाश धनखड़ को भी मुँह की खानी पड़ी है ,रादौर से कर्णदेव कंबोज को भी जनता ने पसंद नहीं किया और उन्हें हरा दिया !

वहीं नारनौंद से मनोहर सरकार में मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भी जनता का आशीर्वाद नहीं मिला और उनको भी हार मिली ! सोनीपत से मंत्री कविता जैन भी हार गई वही महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को भी जनता ने अपना आशीर्वाद नहीं दिया ! शाहबाद से कृष्ण बेदी को जनता ने घर बिठा दिया है ,देखो अब चंडीगढ़ विधानसभा में कौन सी पार्टी सत्ता में बैठती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.