केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से दीवाली मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्या सुजाता गुप्ता ने दीपशिखा प्रज्जवलित कर मेले की शुरूआत की। छात्राओं ने दिया, रंगोली कलर, मटकी, शगुन लिफाफे, बांधनवार मफलर व पोटली आदि की स्टॉल लगाई। बीएससी फैशन डिजाइनिंग तथा बी वॉक फैशनल टेक्नालाजी की छात्राओं ने डिजाइनर ड्रेसेस, परदे, बैड शीटस, पिल्लो कवर, टेबल कवर, डाइनिंग सेट, रनर आदि विभिन्न तकनीकों से तैयार कर प्रदर्शित किए।
इस मौके पर प्राचार्या डा. सुजाता गुप्ता ने कहा कि दीपावली मेले में छात्राओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। नई तकनीक से निर्मित सामान प्रदर्शनी में पेश किया गया। छात्राओं में उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं पर उन्हें गर्व है। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष लखविंदर कौर, उपासना, मानसी, शिवानी, सायंशा, अमनदीप कौर, रेनू, नीशू राणा, मोनिका व मनी मौजूद रहे।