मतदान के प्रति छात्राओं को जागरूक करने व लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतु केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार कालेज में मेंटर मीटिंग का आयोजन किया गया। प्राचार्या सुजाता गुप्ता ने छात्राओं को मतदान के लिए उत्साहित करते हुए इलेक्ट्रोल लिटरैसी क्लब व नोडल अधिकारी सुनीत भंडार की कार्यशैली की प्रशंसा की। छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
प्रथम बार मतदान करने वाली छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। दूसरी ओर कालेज में इलेक्ट्रोल लिटरैसी क्लब व गृह विज्ञान संकाय विभाग के सौजन्य से रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इसका विषय मेरा मतदान मेरा अधिकार रखा गया। इधर इलेक्ट्रोल क्लब की ओर से मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संपूर्ण कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुनीत भंडारी की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर ज्योति खंडूजा, सुषमा ठाकुर, पूनम कुंडु, गृह विज्ञान संकाय विभाग अध्यक्ष लखङ्क्षवदर कौर, निशू व डा. मीनू आनंद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।