नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु को आज अंतरराष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली के आन्ध्र भवन के डॉक्टर अम्बेडकर सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान नेपाल की रॉयल मोनेस्ट्री के प्रमुख व अंतरराष्ट्रीय शांति गुरु के रूप में जाने जाते आचार्य गुरु कर्मा तेनपाल, राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर भाई जाला, मिस इंडिया दिवा शेफाली सूद ने प्रदान किया।
इंटर्नैशनल यूथ कॉन्फ़्रेन्स व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता फ़ेडरेशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन व अवार्ड सेरेमोनी के दौरान प्रीतपाल सिंह पन्नु को यह अवार्ड विश्व स्तर पर युवा गतिविधियों को बड़ावा देने के लिए दिया गया। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता फ़ेडरेशन के सचिव मनीष गवाई ने यह अवार्ड घोषित करते हुए बताया कि प्रीतपाल सिंह पन्नु ने न केवल पूरे भारत वर्ष बल्कि अन्य अनेक देशों के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं व कलाकारों को एक सूत्र में पिरोने व विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए इसे निफ़ा के समस्त युवाओं का सम्मान बताया। निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, महासचिव प्रवेश गाबा, सीनियर वाइस चेयरमैन परमिंदर पाल सिंह, सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नरवाल, निफ़ा गो ग्रीन के संयोजक राजीव मल्होत्रा व हरदीप वालिया सहित निफ़ा सदस्यों ने प्रीतपाल सिंह पन्नु को बधाई दी व सम्मान पर ख़ुशी ज़ाहिर की।