Live – देखें – Big News – अरबों की हेराफेरी करने वाला बिल्डर चढ़ा करनाल पुलिस के हत्थे ,सेक्टर 32 में स्काई हाई व प्राईम ज़ोन के नाम से बेचे थे फ्लैट्स ,देखें Live – Share Video
हरियाणा के करनाल में लोगों के करोड़ों रुपए लेकर उडऩछू होने वाले एक बड़े बिल्डर को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,मुख्य आरोपी का नाम रंजीव अग्रवाल है और इसके खिलाफ करनाल की अदालतों में सालों से कई मुकदमे चल रहे हैं !
आरोप है कि रंजीव अग्रवाल ने करनाल के सेक्टर 32 में प्राईम ज़ोन व स्काई हाई इंफ्रालेंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म बनाई और सेक्टर 32 में काफि लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फ्लैट बेच दिए, लेकिन कई साल बीतने के बाद भी न तो लोगों को फ्लैट मिले और न ही पैसे वापस मिले ! कुछ लोगों के साथ समझौता कर रंजीव अग्रवाल ने चैक भी दिए, लेकिन चैक बाउंस हो गए !
पिछले काफी समय से रंजीव अग्रवाल करनाल की कई अदालतों से भगौड़ा चल रहा था ! आज अचानक उसके करनाल में होने की खबर करनाल वपुलिस को लगी तो पुलिस ने उसे दबोचने में जरा भी देर नहीं लगाई ! रंजीव अग्रवाल कई और कंपनियों में डायरेक्टर है ,आरोप है कि इसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के भी करोड़ो रुपए देने है ! इसके अलावा ईडी को भी रंजीव अग्रवाल की तलाश थी !
माना जा रहा है कि अब दूसरी एजेंसियां रंजीव अग्रवाल को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा सकती है ! फिलहाल एक चैक बाउंस के मामले में रंजीव अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है ,पुलिस थाना इंचार्ज ने रंजीव अग्रवाल की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है !