करनाल । डीएवी कॉलेज में एनएसएस प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी और एनएसएस प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.मिनाक्षी कुंडू ने स्टाफ सदस्यों व सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ शहीदे आजम की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उनकी शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत देश को आजादी दिलाने में भगत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उनकी कुर्बानी की बदौलत देश को आजादी मिली थी। प्राचार्य ने कहा कि भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम कर दिया था।
इस मौके पर डॉ.सुलोचना नैन,डॉ.विजय कुमार,डॉ.बलराम शर्मा, डॉ.अनिता शर्मा, प्रो.रजनी बंसल सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।