करनाल। हरियाणा योग परिषद के सदस्य बनाए गए योग शिक्षक दिनेश गुलाटी के सम्मान में फव्वारा पार्क योग कक्षा में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मु य अतिथि के रूप में मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि पार्षद वीर विक्रम कुमार रहे। अतिथियों ने दिनेश गुलाटी को शॉल ओढ़ाकर स मानित किया।
मेयर रेणु बाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने योग के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा योग परिषद का गठन किया है। मु यमंत्री की सोच है कि हरियाणा की जनता को स्वस्थ रखा जाए। उन्होंने कहा कि दिनेश गुलाटी ने 15 सालों मेें योग के प्रचार प्रसार में बढ़ी भूमिका निभाई है।
अब उन्हें जो नई जि मेदारी मिली है इससे पहले पूरे हरियाणा में योग की अल्ख जगाने का काम कर सकेंगे। पार्षद वीर विक्रम कुमार ने दिनेश गुलाटी को बधाई दी। इससे पहले रोजाना की तरह दिनेश गुलाटी ने साधकों को योग क्रियाओं व प्राणायाम का अ यास करवाया। उन्होंने कहा कि योग जोडऩे का काम करता है। शरीर को स्वस्थ रखना है तो योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, सलाहकार समिति के सदस्य रवि चावला, शैले चौधरी, शाम लाल सोनी, श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान सुनील चावला, राहगीरी टीम से सुरेश पुनिया, नवीन संदूजा,जितेंद्र गुप्ता,नवीन जिंदल, राजीव शर्मा, अजय सरदाना, एसपी शर्मा, देवेश भाटिया, प्रीति गुलाटी, नीलम बठला, निधि गुप्ता, वीना धीर, बरखा जिंदल, वीना सेठ, राधिका भाटिया व शिवानी कांबोज मौजूद रहे।