November 2, 2024

Live – देखें – ITI करनाल में डीजी एनसीसी के तत्वावधान में लेह से दिल्ली तक चलाई जा रही पैन इंडिया स्वच्छता पखवाड़ा साइकिल रैली का स्वागत ,देखें Live – Share Video

7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नैन एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कुलदीप सिंह एवं सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा चलाई जा रही साइकिल रैली में जो स्वच्छ भारत एवं प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया जा रहा है यह प्रयास सराहनीय है।

उन्होंने सभी बटालियंस एवं कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि जब तक संपूर्ण देश इस अभियान में एकजुट होकर कार्य नहीं करता तब तक भारत स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त नहीं हो सकता। इस अवसर पर उन्होंने पानीपत के लिए रवाना होने वाले 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कैडेट्स की साइकिल रैली को हरी झंडी दी। इस अवसर पर कर्नल संदीप नैन ने बताया कि यह रैली विभागश: आयोजित करवाई जा रही है।

10 हरियाणा बटालियन कुरुक्षेत्र से रैली करनाल तक पहुंची और करनाल की 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट्स पानीपत तक जाएंगे। इस प्रकार यह साइकिल रैली दिल्ली पहुंचेगी जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी कैडेट को संबोधित करेंगे। एनसीसी को संपूर्ण भारत में एकता और अनुशासन के लिए जाना जाता है।

संपूर्ण भारत में लगभग 15 लाख एनसीसी कैडेट्स समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कैशलैस ट्रांजैक्शन आदि विषयों पर रैलियों का आयोजन करते हैं।

उन्होंने सभी स्टाफ के सदस्यों एवं एएनओ सहित एनसीसी कैडेट्स का धन्यवाद किया। इस अवसर पर 10 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बहादुर सिंह, शहीद सूबेदार मेजर लखबीर सिंह, एएनओ प्रवीण कौशिक, एएनओ अनीता जून, एएनओ डॉ तेजपाल, एएनओ डॉक्टर केवल कृष्ण आदि उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.