पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2019 की घोषणा के उपरान्त तुरन्त प्रभाव से आदर्ष आचार संहिता लागू हो जाने के बाद, चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी प्रबंधक थाना के लिए आदेष जारी किए हैं कि वे अपने थाना क्षेत्र में आने वाले सभी लाईसेंस असला धारकों के शस्त्र जमा करवाएं।
इसके अलावा पुलिस कप्तान द्वारा सभी आमजन से अपील करते हुए कहा गया कि सभी लाईसेंस असला धारक जल्द से जल्द अपना असला संबंधीत थाना/चैंकी में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें।
उन्होंनें कहा कि आप अपना असला रजिस्ट्ड अस्त्र-शस्त्र विक्रेता के पास भी जमा करवा सकते हैं और वहां से रसीद लेने के बाद अपने संबंधीत थाना/चैंकी में नोट करवाने के जिम्मेवार होगें।
यदि कोई व्यक्ति समय रहते अपना हथियार जमा नहीं करवाएगा तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।