कुछ दिन पहले थाना सै0-32/33 करनाल में उतमनगर करनाल से एक घर में चोरी होने के संबंध में षिकायत प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नं0- 100/09.09.19 धारा 457,380 भा.द.स. दर्ज किया गया। मामला दर्ज कर आरोपीयों की तलाष शुरू की गई।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा मामलें की जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-01 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को दी गई, जिन्होंनें उप-निरीक्षक चन्देषवर की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई।
उप-निरीक्षक चन्देषवर ने मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपीयों का पता लगाया, लेकिन वे अपने ठिकाने से पहले ही फरार हो चुके थे। जो पुलिस टीम द्वारा सुत्रों का सहारा लिया गया और जिनकी मदद से दिनांक 17.09.19 को देर शाम दोनों दोनों आरोपीयों।
सुशिल पुत्र इन्द्रपाल वासी मालंडी जिला शामली यु.पी. और प्रदीप पुत्र सोहन वीर वासी मालंडी जिला शामली यु.पी. को मेरठ रोड़ करनाल पर के.आर. सिनेमा के पास से गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ पर आरोपीयों के कब्जे से घर से चोरी हुए सामान में से। दो गैस सिलैंडर, एक इन्वरटर, एक बड़ी बैटरी, दो जोड़ी चांदी की पायल और एक जोड़ी चांदी की चुटकी बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी।
सुशिल करीब तीन साल पहले भी गिरफतार होकर जेल जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.09.19 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेषानुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।