जी सी आई करनाल द्वारा हेल्प दा सोसाइटी के अंर्तगत इंद्रा चक्रवाती ग्राम गोगरीपुर रोड ( कुष्ठ आश्रम ) में 60 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगो को चावल , कम्बल ,आटा , एवं राशन उपलब्ध करवाया गया।
जे सी आई करनाल के प्रधान जे पी सिंह कहा कि समाज के हर व्यक्ति को कुष्ठ आश्रम के लिए कुछ न कुछ सहयोग जरूर करना चाहिये। यदि समय रहते हम जागरूक नही हुए तो मानवता के साथ साथ ऐसे परिवारों को हम अपने समाज में कैसे जोड़ेंगे।
आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश गुप्ता,एवं विजय सिंगला रहे। आज के कार्यक्रम में राशन, कम्बल एवं आर्थिक सहयोग राजेश गुप्ता, विजय सिंगला ,एवं मुकेश गर्ग द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में मुकेश गर्ग समाजसेवी रहे। मेयर रेनू बाला गुप्ता द्वारा आज सभी परिवार वालो को राशन वितरित किया गया।
मेयर ने जे सी आई करनाल के सभी सदस्यों को उनके इस कार्य के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम में रहने बालो को फल और खाद्य सामग्री वितरित की। इस प्रौजेक्ट में मुख्य रूप से नरेश गुप्ता एडवोकेट, जे पी गोयल, राकेश गर्ग , दिनेश चोपड़ा,संजीव गुप्ता , टोनी गर्ग, दीपक कवात्रा ,राज कुमार तायल, नीरू मक्कड़ , प्रीति गुप्ता, आशा गोयल , मधु गुप्ता , मीनू तायल, वैशाली कवात्रा, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।