निर्मल इन्सीच्यूट ऑफ मैडिकल साईंस ब्लड बैंक में जेसीआई करनाल गोल्ड व जेसीआई करनाल ऐजाईल ने संयुक्त रूप से ब्लड डूनेशन कै म्प लगाया। इसमें 76 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिनमें 60 जेसीज 10 महिला विंग से व 6 जूनियर जेसीज ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शुभम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रहे। उन्होंने बताया कि वो भी ‘‘सराहनीय कदम’’ के नाम से एक संस्था चलाते हैं। जो कि समस्त भारत में ब्लड डूनेशन का कार्य करती है। उन्होंने जेसीज द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में डेंगु के रोगियों के लिए भी यह संस्था बढ़-चढ़ कर ब्लड डूनेशन व प्लेटलैट्स डूनेशन कराईगी।
जेसीआई गोल्ड के प्रधान जेसी विकास गुप्ता व जेसीआई ऐजाईल के प्रधान जेसी हरसिमरन जीत सिंह व परियोजना निर्देशक जेसी गौरव अग्रवाल व जेसी वरूण अरोड़ा व जेसी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जेसी सप्ताह विश्व भर में 9 से 16 सितम्बर तक मनाया जाता है व आज की डूनेशन में सभी जेसी साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
आज मुख्य रूप से जिन लोगों ने रक्त दान किया उनमें महिला विंग से प्रिया गुप्ता, श्रेया गुप्ता, ज्योति ढींगड़ा, नीधि गुप्ता, गरिमा तनेजा, अनीशा तनेजा, मोनिका बाठला, नेहा मित्तल व जूनियर जेसीज से राहुल ग्रोवर, नमन दीप, कर्ण बंसल, अशुंल गुप्ता व जेसीज से मोहित चावला, राजेश ढींगड़ा, विश्वास भुटानी, डॉ. नरेन्द्र, अश्वनी जोशी, तरूण चौधरी, विरेन भाटिया, बोबिन छाबड़ा, नीरज अग्रवाल, सुनील मलिक आदि रहे।