ब्लाइंड मर्डर की वारदात का हुआ खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता अवैध हथियार सहित पुलिस की गिरफत में
06 सितंबर,2019 करनाल दिनांक 31.08.2019 को गांव स्टौण्ड़ी में अज्ञात हमलावरो द्वारा संदीप पुत्र पाला राम वासी स्टौंडी को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिस सम्बन्ध में थाना सदर जिला करनाल में मृतक के भाई प्रवीन कुमार के ब्यान पर मुकदमा न0 919 दिनंाक 31.08.2019 धारा 302 व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात हमलावर के खिलाफ दर्ज रजिस्टर किया जाकर तफतीष प्रबन्धक थाना सदर द्वारा अमल में लाई जा रही थी।
दिनांक 05.09.2019 को सी.आई.ए-1 करनाल की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर स्टौण्डी नहर पुल से रिंकू पुत्र शमषेर सिंह वासी गांव स्टौण्ड़ी को नाजायज पिस्तौल 315 बोर 2 जिन्दा रौन्द सहित काबू किया गया। दौराने पुछताछ आरोपी से उपरोक्त बलाईण्ड मर्डर की घटना का भी खुलासा हुआ।
आरोपी ने बताया कि करीब 2 माह पुर्व मृतक संदीप पुत्र पाला राम के साथ काह-सुनी हो गई थी। इस बात की रंजीष उसके मन मंे रखे हुऐ था, उसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या अपने दोस्तो से करवाई है।
आरोपी रिंकू वर्ष 2016 में लडाई झगडे के मामले में जिला जेल करनाल में बंद था, जेल में उसकी दोस्ती जितेन्द्र उर्फ जैकी पुत्र विक्रम वासी बिजना जिला करनाल के साथ हुई हो गई थी। दिनांक 30.08.2019 को जितेन्द्र उर्फ जैकी व अमित उर्फ लडडू वासी रसीन जिला करनाल व एक अन्य लडका आरोपी उपरोक्त रिंकू के घर पर हथियार मांगने आऐ थे।
आरोपी रिंकू उपरोक्त ने उनके 32 बोर पिस्टल व 4 रौन्द दे दियेे। उन्होने रिंकू से कहा कि अगर तेरा कोई काम करना हो तो बता देना। रिंकू ने उनको कहा कि मेरी संदीप पुत्र पाला राम के साथ दुष्मनी है, उसको सब सिखाना है।
दिनांक 31.08.2019 को उपरोक्त तीन जितेन्द्र उर्फ जैकी पुत्र विक्रम वासी बिजना, अमित उर्फ लडडू वासी रसीन जिला करनाल व एक अन्य लडके द्वारा रिंकू पुत्र शमषेर के कहने पर, संदीप उर्फ काला पुत्र पाला राम की हत्या करके मौका से फरार हो गये थे।
आज दिनांक 06.09.2019 को आरोपी रिंकू को पेष अदालत किया गया जिसको न्यायिक हिरासत जिला जेल करनाल भेजा गया। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जैकी पुत्र विक्रम वासी बिजना, अमित उर्फ लडडू वासी रसीन जिला करनाल व एक अन्य की गिरफतारी को लेकर दबिष दी जा रही है।
बरामदगीः- आरोपी रिंकू पुत्र शमषेर सिंह वासी गांव स्टौण्ड़ी से एक देषी पिस्तौल 315 बोर, 2 जिन्दा रौन्द, एक कार फिएट बरामद की गई।