Live – देखें – Guest Teacher’s PM Modi & Blood Letter – CM सिटी करनाल में धरने पर बैठे गेस्ट टीचर्स ने अपने खून से लिखा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र ,देखें Live – Share Video
अपनी मांगो को लेकर अतिथि अध्यापको का धरना, खून से लिखा प्रधानमन्त्री के नाम पत्र, एक अध्यापक बैठा आमरण अनशन पर, इनका कहना प्रदेश सरकार ने किया था मांग पूरा करने का वादा लेकिन की वादा खिलाफी, हमे किया जाए पक्का जब तक पक्का नही किया जाता तब तक दिया जाए समान कम समान वेतन !
एक बार फिर से अतिथि अध्यापको ने प्रदेश की मोजुदा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है सेक्टर 12 में अतिथि अध्यापक धरने पर बैठ गए है साथ ही उनमे से एक अध्यापक आमरण अनशन पर बैठा है इनका कहना है की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नही किया पिछली बार के प्रदर्शन में सरकार ने हमारी मांग पूरा करने की बात कही थी लेकिन हमारी मांग को पूरा नही किया जिसके विरोध में आज सभी महिला अध्यापको ने अपने खून से प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी की नाम पत्र लिखा और यह मांग की है प्रदेश की मोजुदा भाजपा सरकार हमारी मांग जल्दी ही पूरी करे नही हो हमारी अगली रणनीति ऐसी होगी जिसके बारे में किसी नही नही सोचा होगा !
बता दे की अपनी मांग को पूरा करने को लेकर अतिथि अध्यापक कई बार अपना विरोध जाहिर कर चुके है जिसको लेकर पिछली बार महिलान अध्यापक के मुंडन के बाद अतिथि अध्यापको की प्रदेश सरकार के नेताओ से मुलाक़ात हुई थी जिसमे इनकी मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया गया था लेकिन इनकी मांग पूरी नही हुई जिस कारण एक बार फिर से अतिथि अध्यापक धरने पर है इनकी मांग है की हमे पक्का किया जाए और जब तक सरकार हमे पक्का नही करती हमे समान काम समान वेतन दिया जाए !