https://youtu.be/TyRbwMhsMOg
Live – देखें – करनाल गाँव टपराना के ग्रामीण व स्कूल में पढ़ने वाली बेटियां स्कूल को अपग्रेड की मांग को लेकर निकले चंडीगढ़ की तरफ ,देखें Live – Share Video
जिला प्रशसन के अश्वासन के बाद लौटी अपने गांव वापिस -छात्र व् छात्राए ,कल उपायुक्त करनाल के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी गाँव में जाकर ग्रामीणों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के साथ करेंगे मुलाकात, पिछले 6 दिनों से गाँव टिकरी का स्कूली बच्चो ने किया हुआ है बहिष्कार, क्यूंकि स्कूल में पढ़ने वाली बेटिया मनचलो से है परेशान !
करनाल के टपराना गाँव में पिछल कई दिनों से अपने सरकारी स्कूल को 12वी तक अप्ग्रेशन की मांग को लेकर संघर्ष कर रही बेटियों ने आज ग्रामीणों के साथ इकट्ठा होकर चंडीगढ जाने का फैंसला लिया और वहा जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का फैसला लिया लेकिन जैसे ही जिला प्रशाशन के अधिकारियो को इसके बारे में सुचना मिली तभी तुरंत प्रशाशनिक अधिकारी पहुंचे सभी को समझाने की कोशिश की गई लेकिन बच्चे व् ग्रामीण नही माने बस अपनी मांग पर अड़े रहे की ठोस आश्वाशन दिया जाए आखिर कब तक हमारे गाँव का स्कूल अपग्रेड होगा, और जब तक नही होता तो कब तक गाँव टपराना में 9वी से लेकर 12 तक के टीचर हमे पढाने के लिए आयेगे इसी को लेकर बच्चो के साथ ग्रामिण पैदल चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े और तभी गाँव कैलाश के पास एसपी करनाल के साथ एसडीएम ने बच्चो और ग्रामीणों को समझाया जिसके 2 घंटे बाद सभी माने और वापस गाँव की तरफ चल पड़े !