रात 10ः00 बजे से सुबह 04ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिषा निर्देषों अनुसार अपराध की रोकथाम को लेकर नाईट डोमिनेषन चलाया गया। जिसके दौरान पूरे जिले में कुल 52 नाके लगाए गए, जिनपर कुल 260 पुलिस कर्मी तैनात रहे। इसके अलावा इस अभियान में 46 राईडर व 45 पी.सी.आर./एस.एच.ओ. वैन भी शामिल थी।
इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा 1235 दो-पहिया वाहन, 389 चार-पहिया वाहन, 279 लाईट व्हीकल और 273 हैवी व्हीकल जो कुल 2176 वाहन चैक किए गए। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों के तहत कुल 06 वाहन चालकों के चालान किए गए और जिनमें से 02 इम्पाउंड किए गए। इसके साथ-साथ पुलिस टीमों द्वारा 121 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया व 49 व्यक्तियों से पूछताछ करके पर्चा अजनबी काटे गए।
पुलिस टीम द्वारा लोकल एण्ड स्पेषल ला अधिनियम के तहत 02 मामले दर्ज किए गए व उपरोक्त मामलों में कुल 02 आरोपीयों को गिरफतार किया गया, जिनसे कुल 10 बोतल अवैध शराब और बिना किसी लाईसेंस की एक अवैध देषी पिस्तौल व एक जींदा रौंद बरामद किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाया गया यह नाईट डोमिनेषन अपराधों को रोकने में बहुत कारगर साबित हुआ है।
भविष्य में भी पुलिस द्वारा अपराधों को रोकने के लिए व अपराधीयों को पकड़ने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेगें। अपराधीयों को किसी भी किमत पर बख्शा नही जाएगा। करनाल पुलिस हर प्रकार से आप के सहयोग के लिए आपके साथ है।