डीएवी पीजी कॉलेज मेें टैलेंट खोज समारोह के दूसरे व अंतिम दिन युवा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में नृत्य एंव गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
टैलेंट खोज समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में विराजमान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का माध्यम है टैलेंट शो जो उनके अंदर छिपे टैलेंट को हुनर के रूप मे तराशने का काम करते है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभाऐ भी तब तक बाहर नही निकल पाती जब तक कि उन्हें कोई रंगमंच ना मिले।
प्राचार्य ने भी इस मौके पर रुख से जरा नकाब उठा दो मेरे हुजुर गीत सुनाकर संमा बांध दिया और श्रोताओं की खूब वाह-वाही लुटी। वहीं दूसरी ओर बीए प्रथम वर्ष के छात्र अरुण चंडालिया ने भगत सिहं पर आधारित आंख्या के मै पानी आ ग्या देश भक्ति गीत गाकर सबको भावुक कर दिया।
बीए प्रथम वर्ष के ही छात्र किरन कुमार ने बदन पे सितारें लपेटे हुऐ गीत पर सबको नचाया। नैंसी ने कुऐं पर लुगांइया दौरअ काम के फकीर का हरियाणवी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
थियेटर में शुभम की टीम ने सरहद पर तैनात जवानों की बहादुरी पर आधारित नाटक की सुंदर प्रस्तुति से श्रोताओं में देशभक्ति का रंग भर दिया।
टेलैंट शो में छात्र एवं छात्राओं ने रागनी व नई-पुरानी फिल्मों के गीत गाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे विद्यार्थियों को ट्रॉफी,मैडल व प्रंशसा पत्र देकर प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
ये रहे परिणाम
- थियेटर मे प्रथम नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटिका
- द्वितीय देश भक्ति पर आधारित नाटक व मोबाईल गेम पर आधारित नाटक तृतीय रहा
गायन प्रतियोगिता:
- पंजाबी गीत में सहदेव प्रथम, पुनम द्वितीय व अंकुश तृतीय स्थान पर रहे।
- हरियाणवी गीत में प्रथम पुरस्कार अरुण को व द्वितीय हर्ष को मिला।
- हिंदी फिल्मी गीतों में किरण प्रथम,मधुर द्वितीय व योगेश तृतीय स्थान पर रहा।
- नृत्य प्रतियोगिता में कशिश व नैन्सी ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर साक्षी व रागव रहे, वृंदा को तीसरा स्थान मिला।
- ग्रुप डांस मे कनीका व काजल प्रथम व साक्षी व हरीश की टीम को दूसरा स्थान मिला
इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों सहित अन्य कलाकार और संगीतकार मौजूद रहे।