वंडर वैली इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट बड़ा गांव व गोल्डन वैली इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट घीड़, हरियाणा मॉडर्न सीनियर सैंकेडरी स्कूल बड़ा गांव करनाल में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजु भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र मोदी विचार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने की। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यातिथि अंजु भाटिया तथा नरेन्द्र मोदी विचार मंच भारत के प्रांतीय अध्यक्ष रणबीर संधु ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
संस्थान के प्रबंधक नरेश गुप्ता तथा प्रधानाचार्य हरज्ञान सिंह दलाल व रविकांत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिन विद्यार्थियों ने आई.टी.आई का कोर्स पूरा किया उन्हें प्रमाण पत्र व डिप्लोमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अंजु भाटिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है। बच्चों में स्किल विकसित करने के लिए उन्हें समय के हिसाब से तकनीक से प्रशिक्षत करना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो स्किल इंडिया का अभियान शुरू किया है। उसके चलते युवाओं को प्रतिभा के साथ-साथ स्किल में भी दक्ष किया जा रहा है। जिसे बच्चों को रोजगार मिल सके। पिछले दिनों में रोजगार में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि अंजु भाटिया को मांग पत्र सौंपा गया और अंजु भाटिया ने सदस्यों के मांग पत्र को पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पहले संस्थान के प्रबंधक नरेश गुप्ता ने कहा कि उनके यहां रोजगार देने वाले कोर्स चलाए जा रहे है।
यहां से कई बच्चो को अच्छे संस्थानों में प्लेसमैंट भी हुआ है। पिछले साल हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन के माध्यम से कुल 20 पोस्ट निकली थी जिनमें से संस्थान के 8 बच्चों की हेल्थ एंड सैनेटरी इंस्पैक्टर की सरकारी नौकरी लगी। संस्थान पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को उनके स्किल डेवलपमैंट के लिए काम करता है। उन्होंने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट बारे भी जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हरियाणा मॉडर्न सीनियर सैंकेडरी स्कूल के बच्चों ने हरियाणवीं नृत्य, पंजाबी गिद्दा, स्वागत गीत, भांगडा, नाटक, डांडियां व स्वच्छ भारत अभियान के तहत लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर एक अच्छा संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद करनाल वाईस चेयरमैन नरेन्द्र गौरसी, धर्मपाल शांडिल्य, जगदीश गोयल इन्द्री, पूर्व मंत्री भीमसेन मैहता, पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा व आशा वधवा, चरण सिंह सरपंच बड़ा गांव, सरंपच मनोज लंडौरा, सरपंच अनिल गंभीर घीड़, भगत राम नम्बरदार, व एक्स सरपंच, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पूर्व मंत्री जय प्रकाश गुप्ता, सरपंच अंकुर काम्बोज मैनमती, चेयरमैन मार्किट कमेटी करनाल से जयपाल शर्मा, मार्किट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन चौ. ईलम सिंह, जिले सिंह सैनी, स्वामी अमरदेव सी.सै. स्कूल गोंदर की प्रधानाचार्य राखी ग्रिबानी, प्रिंसीपल अंसध श्याम लाल, शिव शक्ति मिशन से रवि शर्मा, जे.पी पब्लिक स्कूल से संजय पठानिया, श्री रामचरिमानस स्कूल के प्रबंधक संदीप गौतम, मदन काम्बोज, बलजीत सिंह राणा, प्रधान इन्द्री प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन मदन काम्बोज, रिटायर्ड प्रिंसीपल एच.बी. तनेजा व अश्वनी सहगल, पूर्ण सिंह सांगवान, मुलख राज अरोड़ा, नरेन्द्र कुमार पाहुजा, एडवोकेट के.डी गोयल, एस.पी गर्ग, एस.एल मिश्रा, रामलाल शर्मा, रजनीश शर्मा, सविता सिंगला, एडवोकेट अम्बर गुप्ता, सोहन लाल गोयल, प्रिंस, गौरव, राजेश ठाकुर, दलबीर सिंह सहित पुष्पा देवी, उमा, सीमा, रशपाल, हरदेवी, कृष्णा, सोनिया, रजनी, रीना, सर्वजीत कौर, नीतू, पिंकी मौजूद रही।