करनाल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में ‘एक राखी खाकी के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में कार्ड और राखी बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा छठी से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । विद्यार्थियों ने कार्ड और राखी बनाने में अपनी रुचि दिखाई ।
विद्यालय की ओर से देश के वीर जवानों को सौ राखी एवं कार्ड भेजे गए । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीनारॉय सिंह ने इसे देश के सपूतों के लिए सबसे बेहतर और उत्तम राखी बताया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने इस प्रकार के कार्यक्रम को बच्चों का देश के लिए समर्पण और कर्तव्य का एक अद्भुत तरीका बताया ।
आज ही के दिन पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षाबंधन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीनारॉय सिंह और प्रधानाचार्या ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर वृक्षों को राखी बांध कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया l उन्होंने यह कहा कि आज हम वृक्षों को बचाकर पर्यावरण को सुरक्षित रख कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक सबसे अच्छा उपहार दे सकेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाएं भी मौजूद थे ।