आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सज धज कर आए नन्हें बच्चों ने हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हीं बेटियों ने झूला झूला और उनके चेहरे पर खुशियां देखने को मिली। शिव-पार्वती बने बच्चों ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रघुबिंदर सिंह विर्क ने कहा कि चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें भाईचारे का संदेश देते हैं। दूसरी ओर विद्यालय में हिंदी व अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। अंग्रेजी कविता पाठ में पहली केटेगरी में दर्शिका प्रथम, प्रांजल द्वितीय व पलाक्षी तृतीय स्थान पर रही।
द्वितीय केटेगरी में पलक प्रथम, खुशी द्वितीय व अंकिता तृतीय रही। तीसरी केटेगरी में हर्षिता ने पहला, खुशी ने दूसरा व नंदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिंदी कविता पाठ की पहली केेटेगरी में जसकीरत प्रथम, कर्तव्य द्वितीय व प्रथम तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी केटेगरी में हरलीन प्रथम, नियति द्वितीय व पूर्ती तृतीय स्थान पर रही।
तीसरी केटेगरी में खुशी ने पहला, गीतिका ने दूसरा व दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।