दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी ऑफिसर केवल कृष्ण ने बताया कि 26 जुलाई को हमारा कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में भारतीय सेना के जवानों ने अपने अदम्य साहस और वीरता से कारगिल और उसके आसपास की दूसरी चोटियों पर कब्जा जमा पाकिस्तानी सेना को खदेड़ बाहर किया और इन चोटियों पर फिर से विजय हासिल की थी। इस मुहिम में भारतीय सेना के तकरीबन 500 वीर सपूत शहीद हुए थे। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपनी मातृभूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसी की याद में 26 जुलाई अब हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एनसीसी हवलदार रविंद्र ने भी विजय दिवस पर विचार प्रस्तुत किए।