दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल के परिसर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत इको क्लब के तत्वावधान में पौधे वितरित किए गए जिसका शुभारंभ विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर एवं प्राचार्य सुषमा देवगन ने बच्चों को पौधे वितरित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से पृथ्वी पर तापमान बढ़ रहा है और वातावरण में प्रदूषण चल रहा है इन सब से निजात पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। बच्चे इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्राचार्या सुषमा देवगन ने कहा कि पौधों के बिना जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती। पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। प्रकृति के पांचों तत्वों के संरक्षण में पौधों की अहम भूमिका है। वर्तमान में न सिर्फ अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं अपितु उनका संरक्षण भी करना जरूरी है। इस अवसर पर इको क्लब की संयोजिका अमरीश शर्मा एवं गीता मोहन सहित एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ केवल कृष्ण उपस्थित रहे ।